20+ neet motivational quotes in hindi

अपने भी अपने ज़िन्दगी में एक सपना ज़रूर देखा होगा और अगर वो अपना आपका neet exam selecte होना है और आपको डॉक्टर बनने का एक लक्ष्य है तो आज हम आपके लिए TOP 50+ Neet Motivational Shayari in Hindi | Neet Shayari लेके आये हैं यह शायरी आपको रोज आपके सपने के लिए हमेसा मोटीवेट करते रहेंगे।

लोग कहते है Doctor बहुत बड़ा लक्ष्य है
अरे जनाब अब कैसे बताऊँ आपको की
Doctor अब लक्ष्य नही जिन्दगी है मेरी।

बेड पर लेते रहने से कोई Doctor नहीं
बनता उसके लिए दिलो जान से रात दिन
मेहनत करनी पड़ती है.

बस इतनी सी चाहत है मेरी नाम के
आगे Doctor और उस चमचमाती गाड़ी
में सबसे पहले मम्मी पापा को बिठाना है।

लोग परछाई बनकर खुश है मै तो Doctor
बनकर अपनी पहचान बनाना चाहता हूँ ।

आपके Doctor बनने और आपके सपने पूरे होने
में बस अब कुछ और कोशिशों का फासला है.

मेरे Doctor बनने के ख्वाब को वो समझ
न सके इसीलिए मुझे नासमझ कहने लगे।

कामयाब होने के लिए कई बार हमें जो है
उसी में शुरुआत कर लेनी होती है,
भले तैयारी पूरी ना हो क्योंकि यह इंतजार
करने से काफी बेहतर है।

कामयाब होना कोई बड़ों का खेल नहीं ये बच्चों का खेल है,
और अगर तुम मान लो कि Successful होना बच्चों
का खेल है तो क्या होगा Successful हो जाओगे।

पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए क्यूंकि
शाबासी और धोखा दोनों पीछे से ही मिलते हैं.

अगर जीतने का जुनून दिखाओगे तो
यकीन मनो तुम ज़रूर जीत जाओगे।

केवल सपने देखने से कुछ नहीं होगा उन्हें
हकीकत बनाने के लिए मेहनत भी ज़रूरी है।

सिर्फ मिन्नतें करने वाले अगर मेहनत भी
कर ले तो अंजाम शायद कुछ और होता।

तख्तों ताज का राज सिर्फ इतना सा है जिसकी
मेहनत जितनी बड़ी उसका नाम उतना बड़ा।

असफल होना ज़िन्दगी का एक हिस्सा है
अगर तुम असफल होते हो तभी सीखते हो।

किस्मत कितनी ही रोशन हो मेहनत की आग में
जलना ज़रूरी है मंज़िल कितनी ही पास हो कुछ
कदम चलना ज़रूरी है।

ज़िन्दगी अगर खेल है तो इसे जितने
का बस एक तरीका है मेहनत।

उसे अपनी मेहनत पर इतना भरोसा था
की उसकी क़िस्मत को भी खुद से ज्यादा
उस पर भरोसा था।

देख लेना ज़िन्दगी में मेहनत से मिले फल
का स्वाद क़िस्मत से मिले फल के स्वाद
से ज़्यादा मीठा लगेगा.

दूसरों के बताये रास्ते पर चलकर आप
कभी भी खुद को सफल नहीं बना पाएंगे।

Leave a Comment